Top Ads

नशा न करने की ली प्रतिज्ञा


गंगाशहर . व्याख्यान के दौरान तेरापंथ किशोर मंडल के अलावा लगभग सात स्कूलों के विद्यार्थी जिनमें शिव सैकेण्डरी स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, बाफना अकादमी, अमर ज्योति विद्यालय, सेंट श्री खेतेश्वर, श्री पुर्वेश्वर ज्ञान मंदिर, श्री गोपेश्वर विद्या पीठ आदि स्कूलों से करीब 400 बच्चे आए। संस्कार और ज्ञान की बात सीखने आए बच्चों को महाश्रमणजी ने नशा न करने की प्रतिज्ञा भी करवाई।
आचार्यश्री महाश्रमणजी के अभिनन्दन शृंखला में गंगाशहर की साध्वियों ने 'आई आज उषा खुशहालÓ गीतिका प्रस्तुत की। साध्वीश्री सोमलता ने अभिनन्दन करते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि पर महाश्रमणजी का स्वागत कर सुख की अनुभूति हो रही है।
तेरापंथ महिला मंडल की संतोष बोथरा ने बताया कि एक विराट महिला सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी को रखा गया है। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 27 जनवरी को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments