Top Ads

गंगाशहर। 05 फर.। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा की 100 वीं वार्षिक साधारण सभा 5 फरवरी की शाम को आयोजित की गयी। जिस में सत्र 2014-16 के लिए रतनगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी श्री कमलजी दुगड़ को तेरापंथी महासभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री दुगड़ ने मनोनयन होने के तुरंत पश्चात पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी, मंत्री मुनि सुमेरमल जी एवं साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Post a Comment

0 Comments