Top Ads

अन्तर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 9 फर. को

सिलीगुड़ी, 08 फरवरी 14 । जैतेस ब्यूरों।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में कल दि.09 फरवरी 2014 को 'अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन' तेरापंथ भवन
सिलीगुड़ी में आयोजित होगा। इसी के सम्बन्ध में आज तेयुप सिलीगुड़ी शाखा द्वारा प्रेस कोंफ्रेंस बुलाई गयी। जिसमें तेयुप
सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष श्री संदीप पारख ने पत्रकारों को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य महाश्रमणजी की सुशिष्या
साध्वीश्री प्रमिलाकुमारीजी के सान्निध्य में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय
अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर करेंगे एवं अभातेयुप सहमंत्री श्री सुरेन्द्र सेठिया एवं संगठन मंत्री श्री अमित नाहटा भी इस सम्मेलन में हिस्सा
लेंगे। सम्मेलन में नेपाल, भूटान, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, सिक्किम आदि क्षेत्रों के युवक हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में युवाओं को
राष्ट्र, समाज एवं संघ के प्रति दायित्व बोध एवं संस्कार जागरण के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएंगा। आज के युग में जहा कि संसकारों
का लोप होता जा रहा है, ऐसे युवा सम्मेलनों के आयोजन महत्वपूर्ण है।
रिपोर्ट: हेमंत बैद, प्रस्तुति: संजय वैदमेहता।

Post a Comment

0 Comments