Top Ads

राष्ट्रीय सेवा योजना, सापेक्ष अर्थशास्त्र तथा अणुव्रत महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार

  बीकानेर। राष्ट्रीय सेवा योजना, सापेक्ष अर्थशास्त्र तथा अणुव्रत महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गंगाशहर स्थित रामपुरिया भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। युवा अधिकारी एवं कार्यालयाध्यक्ष मधुबाला ने बताया कि सेमिनार में समस्त विश्वविद्यालयों एवं निदेशालयों के उप कुलपति एवं कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे। सेमिनार में करीब 15 जनों ने एनएसएस के अंतर्गत जो गतिविधियां हुई उनकी समीक्षा प्रस्तुत की। मधुबाला ने बताया कि एनएसएस युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। कार्यक्रम में मुनिश्री अक्षय कुमार, जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं की कुलपति चारित्रप्रभा, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के डिप्टी सैक्रेटरी एस.एल. मीणा, कुलपति चन्द्रकला पंड्या, बिन्नाणी कॉलेज की प्रिंसिपल चित्रा पंचारिया, नेहरु शारदा पीठ के प्रिंसिपल वेद शर्मा तथा कॉलेज शिक्षा निदेशालय से एनएसएस समन्वयक नत्थूलाल उपस्थित थे। एम.एस. कॉलेज की व्याख्याता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि एनएसएस किस प्रकार कार्य करता है तथा एनएसएस का दृष्टिकोण कैसा होना चाहिए इस बारे में सेमिनार में जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत में मंचस्थ अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। उपस्थित छात्राओं ने भी अपनी प्रेजेंटेशन दी। रामपुरिया पदार्पण के समय व्यवस्था समिति के संयोजक हंसराज डागा, सहससंयोजक तथा मीडियां एवं सूचना प्रभारी धर्मेन्द्र डाकलिया ने अतिथियों का स्वागत किया। व्यवस्था समिति द्वारा प्रतीक चिह्न व सम्मान पत्र भेंट भी किया गया। बैठक में तेरापंथ मोबाईल मेडिकल वेन के संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों की सहभागिता तथा एनएएसएस प्रादेशिक केन्द्र के बारे में जानकारी दी गई तथा जयपुर की वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गतिविधियों से सम्बंधित प्रस्तुतिकरण किया कार्यक्रम में रासेयो की स्ववित्तपोषित इकाइयों के आवंटन एवं संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए भी भारत सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई। तेरापंथ मोबाइल वेन का निरीक्षण अंदर जाकर अतिथियों ने किया।


Post a Comment

0 Comments