Top Ads

अ.भा. तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा "नशा मुक्ति सप्ताह" 17 मार्च से





अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा 17 मार्च से 23 मार्च तक देश-विदेश में फ़ैली शाखाओं के माध्यम से "नशा मुक्ति सप्ताह" मनाया जाएंगा। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने बताया कि पूज्य आचार्य महाश्रमणजी चरित्रवान एवं स्वस्थ, नशामुक्त युवा पीढी के निर्माण के उद्देश्य से हजारो किमी की पदयात्रा कर रहे है। इस वर्ष को परिषद् अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रही है एवं आचार्य श्री के नशामुक्ति के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कटिबद्ध है। अभातेयुप की केन्द्रीय समिति एवं स्थानीय शाखाओं की संचालन हेतु बनी समितियों में 'व्यसन पुक्त या पद मुक्त ' का सिद्धांत का अनुसरण होता है एवं सभी पदाधिकारी नशामुक्त है। नशामुक्ति सप्ताह के संयोजक श्री मनोज संकलेचा ने बताया कि 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित इस नशामुक्ति सप्ताह में देश भर में फ़ैली करीब 331 शाखाओ के युवा साथियों द्वारा नशामुक्ति रैलियाँ, नशे के दुष्प्रभाव पर आधारित नुक्कड़ नाटिकाएं, नशामुक्ति होर्डिंग्स-बैनर्स-पोस्टर्स, लोगो से नशा मुक्ति के संकल्प पत्र भरवाना, विद्या संस्थानों व्यापारिक संकुलो आदि में नशामुक्ति के प्रति जागृति हेतु बनी फिल्मो का बड़े पर्दों पर मंचन आदि माध्यमों से नशामुक्ति अभियान पुरे सप्ताह चलाया जाएगा। अभातेयुप अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर, महामंत्री श्री हनुमान लुन्कड़ एवं नशामुक्ति सप्ताह के संयोजक श्री मनोज संकलेचा ने युवा शक्ति एवं समग्र समाज को इस अभियान में जुटने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments