Top Ads

अणुव्रत संकल्प यात्रा इचलकरंजी में

इचलकरंजी। दि. ०२ मार्च २०१४ । पश्चिमांचल अणुव्रत संकल्प यात्रा के तहत स्थानीय तेरापंथ भवन में अणुव्रत : स्व-निर्माण से राष्ट्र निर्माण” कार्यक्रम आयोजित किया गया। आचार्य महाश्रमणजी की सुशिष्या समणी शारदाप्रज्ञाजी एवं समणी रत्नप्रज्ञाजी के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में पूर्व सांसद श्री कलाप्पणा आवाड़े, तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष श्री किशन डागलिया, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के महामंत्री श्री हनुमान लूंकड़, पश्चिमांचल अणुव्रत संकल्प यात्रा के संयोजक श्री रमेश सूतरिया, अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री मनोज संकलेचा सह अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। समणी शारदाप्रज्ञाजी ने फरमाया कि आचार्य तुलसी के अवदानों को जन जन तक पहुंचाने हेतु हमे हर सम्भव प्रयास करना है। अणु- व्रत संकल्प यात्रा के माध्यम से आज हर गाँव शहर में अणुव्रत की गूंज पहुँच रही है। पश्चिमांचल अणुव्रत समिति के संयोजक श्री रमेश सुतरिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बाकी स्थानों पर यात्रा का एक दिवसीय पड़ाव होता है एवं हम वहा एक व्यक्ति 5 अणुव्रती बनाए यह आह्वान करते है किन्तु इचलकरंजी में 4 दिवसीय प्रवास रहा है तो उस हिसाब से हर व्यक्ति कम से कम 20 अणुव्रती तैयार करे यह काम्य है। अभातेयुप राष्टीय महामंत्री श्री हनुमान लूंकड़ ने कहा कि न केवल जैन समाज अपितु जैनेतर समाज भी आचार्य तुलसी के विचारों का सम्मान करता है एवं उनके अवदानो से जुड़ना चाहता है इसलिए हमें हमारे प्रयासों को गति देनी होगी। उन्होंने आचार्य तुलसी को समर्पित कविता का भी पाठ किया। ज्ञानशाला द्वारा आ.तुलसी जीवन झांकी नाटिका एवं महिला मंडल द्वारा भ्रूण हत्या पर विशेष प्रस्तुति दी गयी। इस से पूर्व आचार्य तुलसी के अवदानों पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय तेरापंथ श्रावक समाज के साथ साथ जैन एवं जैनेतर समाज के लोग एवं कोल्हापुर, जयसिंगपुर, सांगली, माधवनगर, तासगांव आदि स्थानों से लोग उपस्थित थे। स्वागत भाषण स्थानीय सभा के अध्यक्ष श्री जवाहरलाल भंसाली ने किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री श्री पुष्पराज संकलेचा ने किया। आभार ज्ञापन श्री राजेश सुराणा ने किया। यात्रा के इचलकरंजी प्रवास को सफल बनाने में श्री दिनेश छाजेड़ के संयोजन में स्थानीय सभा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला ने श्रम नियोजित किया। रिपोर्ट: संजय वैदमेहता, जैन तेरापंथ न्यूज।

Post a Comment

0 Comments