Top Ads

अणुव्रत समिति कोलकाता द्वारा चुनाव शुद्धि के विविध उपक्रम

कोलकाता 24 अप्रैल 2014, आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन आशीर्वाद एवं कोलकाता में विराजित साध्वी श्री अणिमा श्री जी व साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी की प्रेरणा से महावीर जयंती के शुभ अवसर पर अणुव्रत चुनाव शुद्धी कार्यक्रम का प्रारम्भ अणुव्रत समिति कोलकाता द्वारा दक्षिण हावड़ा स्थित गंगेग गार्डेन से किया गया ।

इसी क्रम में अमित बछावत सी॰एस इंस्टीट्यूट 125, मुकताराम बाबु स्ट्रीट (राम मंदिर) में अणुव्रत चुनाव शुद्धी कार्यक्रम आश्रित नामक N.G.O के साथ मिलकर रखा गया । N.G.O के लगभग 20 कार्यकर्ताओ ने इस अभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई ।

कार्यक्रम का संचालन व वक्तव्य श्रीमती रूपश्री सुराना व श्री विशाल जी सुराना ने पावर पॉइंट (PPT) के माध्यम से इंस्टीट्यूट के करीब 300 छात्र - छात्राओं को अणुव्रत के बारे में बताया गया साथ हि साथ मतदाताओं को मतदान देने के प्रति जागरूक किया गया । ताकी वे अपने वोट के महत्व को समझ सके । 

इस अणुव्रत चुनाव शुद्धि के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अणुव्रत महासमिति के उपाध्यक्ष श्री प्रताप जी दुगड़, चुनाव शुद्धी कार्यक्रम के राज्य प्रभारी श्री बसंत जी सुराना, श्री महेंद्र जी दुगड़, अणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत जी बैद, श्री पंकज जी दुधोड़िया विशेष रूप से उपस्थित थे । जैन तेरापंथ न्यूज़ ब्यूरो कोलकाता की रिपोर्ट 








Post a Comment

0 Comments