अणुव्रत समिति मुंबई के निर्देशानुसार अणुव्रत उपसमिति उत्तर मुंबई 2 द्वारा अप्रैल माह में किये गए कार्य->
1->9 अप्रैल 2014 को प्रथम मीटिंग नालासोपारा भवन मई आयोजित की गई। जिसमे चुनाव शुद्धि अभियान का कार्य केसे करना उस पर चिंतन किया गया।
2-> महावीर जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यकर्मो में चुनाव शुद्धि अभियान के बैनर मिरारोड़ में नाकोडा भक्ति ,गोरेगांव नालासोपारा विरार में लगाये गए। वसई में पोलिंग बूथ के पास बैनर लगाये गए।
3-> नालासोपारा जाहिर सभा में बीजेपी अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी को और मिरारोड़ जाहिर सभा में महारास्ट्र मुख्यमंत्री प्रथ्विराज जी चव्हान बहुजन विकास आघाडी अध्यक्ष श्री हितेंद्र जी ठाकुर को चुनाव शुद्धि अभियान की बुकलेट पम्पलेट भेंट किये गए।
4->श्री डॉ.संजीवजी नाइक श्री संजयजी निरुपम अड़.श्री चंद्रकान्त जी वनगा के चुनाव शुद्धि फॉर्म भरवाए गए।
5->भयेंदर एनसीपी रेली में नालासोपारा जाहिर सभा में पम्पलेट वितरित किये गए।
6->विभिन्न दुकानों पर पेम्पलेट वितरित किये गए।
7-> मिरारोड़ एवं वसई में अखबारों के माध्यम से पेम्पलेट वितरित किये गए।
8->सकल जैन महासंघ वसई रोड के कार्यकर्म में करुणा कोठारी द्वारा चुनाव शुद्धि अभियान पर वक्तव्य रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रविना ठाकुर थी।
1->9 अप्रैल 2014 को प्रथम मीटिंग नालासोपारा भवन मई आयोजित की गई। जिसमे चुनाव शुद्धि अभियान का कार्य केसे करना उस पर चिंतन किया गया।
2-> महावीर जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यकर्मो में चुनाव शुद्धि अभियान के बैनर मिरारोड़ में नाकोडा भक्ति ,गोरेगांव नालासोपारा विरार में लगाये गए। वसई में पोलिंग बूथ के पास बैनर लगाये गए।
3-> नालासोपारा जाहिर सभा में बीजेपी अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी को और मिरारोड़ जाहिर सभा में महारास्ट्र मुख्यमंत्री प्रथ्विराज जी चव्हान बहुजन विकास आघाडी अध्यक्ष श्री हितेंद्र जी ठाकुर को चुनाव शुद्धि अभियान की बुकलेट पम्पलेट भेंट किये गए।
4->श्री डॉ.संजीवजी नाइक श्री संजयजी निरुपम अड़.श्री चंद्रकान्त जी वनगा के चुनाव शुद्धि फॉर्म भरवाए गए।
5->भयेंदर एनसीपी रेली में नालासोपारा जाहिर सभा में पम्पलेट वितरित किये गए।
6->विभिन्न दुकानों पर पेम्पलेट वितरित किये गए।
7-> मिरारोड़ एवं वसई में अखबारों के माध्यम से पेम्पलेट वितरित किये गए।
8->सकल जैन महासंघ वसई रोड के कार्यकर्म में करुणा कोठारी द्वारा चुनाव शुद्धि अभियान पर वक्तव्य रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रविना ठाकुर थी।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :