Top Ads

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह ने लिए अणुव्रत संकल्प


रायपुर. २३ अप्रैल. अणुव्रत संकल्प यात्रा समणी मंजूप्रज्ञाजी, समणी शारदाप्रज्ञाजी, समणी स्वर्णप्रज्ञाजी, समणी रत्न्प्रज्ञाजी एवं समणी हर्षप्रज्ञाजी के मार्गदर्शन में दिनांक २१ अप्रैल २०१४ को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. जहा मुख्यमंत्री आवास पर  आयोजित  भेंट वार्ता में माननीय मुख्यमंत्री श्री रमनसिंहजी ने मुक्त कंठ से  अणुव्रतों  की सराहना की एवं वर्तमान परिवेश में उसकी उपयोगिता को माना. उन्होंने स्वयं भी अणुव्रत संकल्प पत्र भरा एवं अणुव्रत के संकल्प स्वीकार कर अणुव्रती बने. समणी वृन्द के साथ सभा अध्यक्ष श्री उत्तम गांधी, यात्रा के छतीसगढ़ संयोजक श्री नरेंद्र दुगड़, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरम रायपुर की अध्यक्षा श्रीमती ऋतू चौरडिया, सुरेन्द्र चौरडिया आदि उपस्थित थे.
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान एवं जीवन विज्ञान से सम्बंधित साहित्य भी भेंट किया.  माननीय मुख्यमंत्री  ने आचार्य तुलसी के मानव जाति को दिए गए अवदानों को याद करती हुए राज्य सरकार की ओर से आचार्य तुलसी मार्ग अथवा चौक  का नामकरण करने की स्वीकृति  दी.