मुंबई। 20 अप्रैल(जैतेस)। समाजसेवी संस्था तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई द्वारा छात्र-छात्राओं हेतु 'कैरियर काउंसलिंग - स्किल डेवलपमेंट सेमीनार एवं स्कोलर्स सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 4 मई 2014 को कांदिवली स्थित आचार्य श्री तुलसी ऑडिटोरियम (तेरापंथ भवन) में किया जा रहा है। जिसमे कौन सा कैरियर (कार्यक्षेत्र) चुनना, कैसे चुनना, आदि पर मार्गदर्शन, अभिभावक-विद्यार्थी वर्कशॉप, जिज्ञासा समाधान आदि रखे गये है। इसके साथ वर्ष 2013 की दसवी (SSC) एवं बारहवीं (HSC) की परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान पदक भेंट कर किया जाएगा। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सलिल लोढ़ा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस सेमीनार में भाग लेने हेतु इच्छुक छात्रों एवं 75% से अधिक अंक अर्जित करनेवाले छात्रों को अपनी जानकारी ई-मेल अथवा वाट्सअप के जरिए 25 अप्रैल से पूर्व भेजना जरुरी होगा। इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु 9769841909, 9920289922, 8976601717, 8867818898, 9869272478, 9226760500, 9004767024 पर सम्पर्क किया जा सकता है। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुम्बई के अध्यक्ष डॉ. कैलाश कोठारी एवं मंत्री डॉ. बलवंत चौरडिया ने विद्यार्थियों से बड़ी संख्या में इस सेमीनार में सम्मिलित होने की अपील की है। रिपोर्ट: अलका मेहता, करुणा कोठारी।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :