सूरत। 06 अप्रैल। परम श्रद्धेय पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी की आज्ञा से मुनि श्री दिनेश कुमार जी की संसार पक्षीय मातुश्री संथारा व्रती साधिका सुआदेवी संकलेचा (96 वर्ष) (धर्मपत्नि स्व: श्री जेसमलजी संकलेचा) (टापरा निवासी) की 6 उपवास की तपस्या में मुनि दीक्षा आज रविवार 6 अप्रेल को प्रात 10.35 बजे सिटीलाईट स्थित तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ सभागार में आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री कैलाशवतीजी के कर-कमलो द्वारा परिसम्पन्न हुई, गुरु आज्ञा से नव दीक्षित साध्वी श्री जी का नामकरण सौम्यमूर्तिजी के रूप में किया गया। इस अवसर पर मुनि श्री दिनेश कुमार जी के ऑडियो संदेश का प्रसारण भी किया गया।
--------------------
प्रेषक-गणपत भंसाली, प्रस्तुति-जैन तेरापंथ न्यूज।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :