मुंबई। 06 अप्रैल। तेरापंथ महिला मंडल मुंबई एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरम मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए एक विशेष सेमीनार व् कार्यशाला आयोजित की गयी। "वुमन एम्पोवरमेंट बाय सेल्फ मोटिवेशन" विषय पर आधारित इस कार्यशाला में महिलाओं को मार्गदर्शन देते हुए मुख्य वक्ता डॉ. ममता जैन ने कहा कि - हम अगर स्थितियों या अन्य व्यक्तियों के दोष ढूंढने या उनका विषाद करने के बजाय यदि खुद की खामियों एवं कमियों को पूरा करे एवं अपनी क्षमताओं का विकास करे तो ही सफलता की सीढियां चढ़ सकते है।
मुख्य वक्ता सरिता पोद्दार ने महिलाओं द्वारा घर से कैसे और कौन से व्यवसाय किए जा सकते है उसकी विस्तृत जानकारी दी।
इस से पूर्व महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरम मुंबई के मंत्री श्री बलवंत चोरड़िया ने स्वागत वक्तव्य किया। डॉ कैलाश कोठारी ने अतिथि परिचय प्रस्तुत किया।
महिला मंडल मुंबई की ओर से मंत्री रचना हिरण ने अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सलिल लोढ़ा, श्री माणक धींग, श्री के.एल. परमार, श्री कैलाश बाफना, श्री टी.पी.डांगी, श्री मनीष कोठारी, दीपक डागलिया, प्रेमलता सिसोदिया, सुधा सियाल, किरण लोढा, तरुणा बोहरा, जयश्री बडाला, क्रान्ति सुराणा, दिलखुश मेहता, ललिता जोगड़, सम्पत सिसोदिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांदीवली, मलाड, बोरीवली आदि उपनगरीय महिला मंडलों का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट-नीरज बम्ब, अलका मेहता, करुणा कोठारी।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :