Top Ads

तेरापंथ सभा मुम्बइ की नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण

मुंबई, 06 अप्रैल। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा - मुंबई की शपथ विधि का प्रोग्राम शासन श्री साध्वी श्री सूरज कुमारीजी के सानिध्य मेंसंपन्न हुआ। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री विनोदजी कच्छारा और मंत्री निर्मलजी कुमठ ने शपथ ली। शपथ भारत जैन महा मंडल के अध्यक्ष रमेशजी जी धाकड़ ने शपथ दिलवाई । विनोदजी कच्छारा ने ज्ञानशाला , नशा मुक्ति , संघठन यात्रा , विद्याथी आर्थिक सहयोग , बिमार साधू-साध्वी चिकिस्ता , रास्ते की सेवा ऐसे कार्य अगले कार्य काल मैं करने का संकल्प लिया ।
श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के आगामी कार्यकाल के लिए श्री माणक जी धींग - अध्यक्ष और डॉ.श्री कैलास जी कोठारी - मंत्री ने
शपथ ली। शपथ श्री भिकमचंदजी नाहटा ले दिलवाई। साशन श्री साध्वी श्री सूरज कुमारीजी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

रिपोर्ट: पंकज कोठारी, करुणा कोठारी। प्रस्तुति: जैन तेरापंथ न्यूज.

Post a Comment

0 Comments