तारानगर.27 अप्रैल. तेरापंथ धर्मसंघ के मंत्री मुनि सुमेरमलजी स्वामी ने कहा कि जीवन विज्ञान हमें कलात्मक ढंग से जीना सिखाता है। अच्छे चरित्र के लिए सच्चाई के मार्ग पर चलना पड़ता है। वे शनिवार को ओसवाल पंचायत में हुई जीवन विज्ञान संगोष्ठी में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जीवन विज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुनि विनय कुमार व उदित कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मिलाप बोथरा ने अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर हुई स्मरण शक्ति प्रतियोगिता में सचिन प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में दीपचंद लूणियां चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट कोलकाता की ओर से पांच स्कूलों के ५-५ छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर अशोक बच्छावत, विमल कुमार, राकेश कुमार, विरेंद्र बरडिय़ा, कमल कुमार लूणियां सहित मौजूद थे।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :