Top Ads

जगह जगह अणुव्रत की गूंज : कटक


22/05/2014 Jain Terapanth News. कटक : आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह समिति की तरफ से आयोजित अणुव्रत संकल्प यात्रा का शुक्रवार को कटक आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। कटक काठगड़ा साही तेरापंथ भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्या समणी ज्योतिप्रज्ञा ने  बताया कि श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथी युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल व अणुव्रत समिति की तरफ से इस यात्रा को ओडिशा में सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य तुलसी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे भारत के अलावा नेपाल व भूटान आदि देशों में भी अणुव्रत और आचार्य तुलसी के बारे में जन-जन को जानकारी देने के उद्देश्य से अणुव्रत संकल्प यात्रा चल रही है। ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करती हुई यह यात्रा कटक में शुक्रवार को पहुंची। सुबह नौ बजे तेरापंथ भवन, काठगड़ा साही में समणी मानसप्रज्ञा जी का स्वागत किया गया। शाम को शहीद भवन से एक विशाल अणुव्रत रैली निकाली गई। यह रैली माणिक घोष बाजार, बालू बाजार, नयासड़क, चौधरी बाजार चौक, गौरीशंकर पार्क व काठगड़ा साही होते हुए तेरापंथ भवन पहुंची। यहां पर आचार्य तुलसी एंवं अणुव्रत पर निर्मित डाकुमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के तहत 24 मई को सुबह नौ बजे भवन में आचार संहिता-अणुव्रत पर समणी जी का प्रवचन होगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे चौद्वार स्थित कटक सेंट्रल जेल में समणीवृंद का कैदियों के मध्य विशेष प्रवचन की व्यवस्था की गई है। 26 मई की सुबह 7 बजे अणुव्रत संकल्प यात्रा भुवनेश्वर पहुंचेगी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत नैतिकता, मानवीयता, आचार संहिता, आध्यात्मिक वैभव आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments