हमें अपनी इच्छाओं का परिसीमन करना होगा : सावित्री जिंदल
पूज्य प्रवर आचार्य श्री महाश्रमण जी से आशीर्वाद लेने पहुंची शहरी निकाय मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि जैन समाज सदैव से ही दानी, परमार्थी और परसेवी रहा है लेकिन तब भी आचार्यश्री ज़ी से प्रेरणा पाकर हमें अपनी इच्छाओं का परिसीमन करना होगा। गरीबी और अभाव के कारण कोई भी बच्चा निराश और मायूस न हो और साथ ही शिक्षा प्राप्त करने की अपनी अभिलाषा को पूरी न कर पाए, ऐसी स्थिति कहीं न रहे इसके लिए सभी को संकल्पबद्ध होना पड़ेगा। आचार्य श्री से हमें उनकी वाणी, सादगी, गुण, तपस्या और दिनचर्या से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। आचार्य श्री स्वयं अपनी अहिंसा यात्रा के माध्यम से अपने भक्तों के पास पहुंच उन्हें सार्थक जीवन जीने की राह बता रहे हैं।
हिसार, 13 मई 2014 जैन तेरापंथ न्यूज देवेंद्र डागा
पूज्य प्रवर के दर्शनार्थ आये सांसद श्री नविन जिंदल व्
हरियाणा जनहित पार्टी के श्री कुलदीप बिश्नोई
आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शनार्थ श्री नविन जिंदल ,हिसार (हरियाणा)
आचार्य श्री महाश्रमण जी की सेवा-उपासना में श्री कुलदीप बिश्नोई, हिसार (हरियाणा)
हिसार, 15 मई 2014 जैन तेरापंथ न्यूज देवेंद्र डागा
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :