Top Ads

आचार्य महाश्रमण अभिवन्दना समारोह एवं कैन्सर जागरूकता अभियान का आयोजन


कोप्पल.११ मई.जै.ते.न्यूज. आचार्य महाश्रमण के ४१ वें दीक्षा दिवस एवं अभातेयुप के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में साध्वी काव्य्लताजी के सान्निध्य में आचार्य महाश्रमण अभिवन्दना समारोह एवं कैन्सर जागरूकता अभियान का आयोजन तेयुप कोप्पल द्वारा किया गया. इस अवसर पर पाथेय प्रदान करते हुए साध्वी श्री काव्यलताजी ने फरमाया कि- संयम जीवन की निर्मल साधना, विवेक सौष्ठव, आगमों का तल्सपर्शी अध्ययन, बहुश्रुतता, सहनशीलता, धीरता, अप्रमत्तता, अनुशासननिष्ठां आदि विवध विशेषताओं के धनी आचार्य महाश्रमण का दीक्षा दिवस पुरे धर्मसंघ में युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. अनुकम्पा से अनुप्राणित आचार्य महाश्रमण ने पुरी मानव जाति को नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण एवं नशा मुक्त जीवन जीने की राह दिखाई है.

कैंसर जागरूकता अभियान की चर्चा करते हुए साध्वीश्री काव्यलताजी ने फरमाया कि- जीवनशैली की अस्त व्यस्तता ने व्यक्ति को अनेकानेक बीमारियों से ग्रसित कर दिया है. आचार्य महाश्रमण व्यक्ति को अच्छा एवं सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा देते है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप के महामंत्री श्री हनुमान लुन्कड़ ने आचार्य महाश्रमण के प्रति अपनी भक्ति भावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि निरतिचार, चारित्र एवं आचार कुशलता के धनी आचार्य प्रवर पुरे मानव जाति को एक नयी दिशा, नयी प्रेरणा प्रदान कर रहे है. अभातेयुप की गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन कार्यों सफल बनाने हेतु युवा शक्ति का आह्वान किया. कैंसर जागरूकता अभियान के संयोजक श्री दिनेश छाजेड ने उपस्थित जनसभा को कैंसर के कारणों एवं उनसे बचाव के उपाय पर मार्गदर्शन दिया.

 इस से पूर्व महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. अराध्य के दीक्षा दिवस पर साध्वी ज्योतियशा, साध्वी सुरभिप्रभा, साध्वी वैभव यशा ने “तेरापंथ रे सम्राट ने म्हें आज बधावाँ” गीत का सुमधुर गीत का संगान कर अपने आराध्य की स्तुति की. तेयुप अध्यक्ष श्री महेंद्र जीरावला, ने स्वागत भाषण किया. उत्तर कर्नाटक एरिया समिति के अध्यक्ष श्री अमृतलाल कोठारी, तेरापंथ सभा हुबली के मंत्री श्री पारस बाफना आदि ने भी अपने विचार रखे. कन्या मंडल द्वारा रोचक प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री श्री राजेन्द्र जीरावला ने किया. उत्तर कर्नाटक एरिया समिति के कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद चौपडा ने आभार ज्ञापन किया.

Post a Comment

0 Comments