23/05/2014 रोहतक, जैन तेरापंथ न्यूज
आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन को लेकर जनता कालोनी स्थित जैन भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में मुनि श्री जंयत कुमार जी ने कहा कि रोहतक में 25 मई को आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य में सम्पूर्ण देश से पहुचंने वाले जैन किशोरों का सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में आचार्य महाश्रमण भावी पीढी को संस्कारी बनाने के साथ आने वाले भविष्य को भ्रष्टाचार एंव अपराध मुक्त बनाने का सन्देश देगें। भावी पीढी का संस्कारी बनना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। उन्होने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले है। उन्होने चुनावों से पहले भ्रष्टाचार ,नक्सलवाद , साम्प्रदायिकवाद और प्रांतवाद से मुक्त भारत के निर्माण की बात कही। सरकार बनने के साथ इस कथन को पूरा करना है तो मोदी जी भावी पीढी को संस्कारी बनाने के कार्यक्रमों को सरकारी स्वर पर लागू करे जिससे देश का भविष्य उज्जवल बन सकें। केवल आर्थिक दृष्टि से सुधार करना व नौकरी बांट देने मात्र से ये अपराध रोके नही जा सकेंगें दूरदृष्टि के साथ नऐ पीएम को ध्यान देना होगा। मुनि श्री ने कहा कि 25 मई को प्रात आठ बजे आचार्य श्री महाश्रमणजी के रोहतक आगमन पर आयोजित तेरांपथ किशोरमण्डल के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में किशोरों को जीने की कला एंव ईमानदारी के साथ विपरीत परिस्थितियों में सतुंलन रहने की कला सिखाई जाऐगी। पूरे देश से चार सौ से ज्यादा किशोर जिनकी उम्र 15 से 21 साल अधिवेशन में हिस्सा लेंगे । जैन श्वेताबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्रीकृष्ण जैन ने बताया कि आचार्य श्रीमहाश्रमणजी भारतीय परंपरा को आगे बढाने वाले महान संत है। उन्होनें अपने 53 वर्ष परोपकारिता को समर्पित किए है और तीस हजार किलोमीटर की पद यात्रा कर नशा मुक्ति , साम्प्रदायिकता सौहार्द , भु्रण हत्या, नैतिकतता के विकास का संदेश अपने प्रवचनों व नुक्कड सभाओं द्वारा दिए है। उन्होने कहा कि 25 व 26 मई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर के हर मुख्य चौराहों पर स्वागत द्वार व दिशा निर्देश बोर्ड लगाए गए है। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में 3000 से ज्यादा लोगों के पहुंचने की सम्भावना है ओर उन सब के खाने पीने व रहने की व्यवस्था सभा द्वारा की गई है। पत्रकारवार्ता में नरेश जैन, सिलेश जैन, मदन मोहन जैन, अनिल जैन, मनोज जैन, डा आरपी जैन, सुशील जैन,दिनेश जैन, राकेश जैन, प्रकाश जैन,एसके जैन, रामकिशन जैन, रमन जैन, तमसेन जैन आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Leave your valuable comments about this here :