Top Ads

आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में अक्षय तृतीया मनी हर्षोल्लास के साथ


सिरसा। 2 मई। जैतेन्यु। अक्षय तृतीया के अवसर पर जैन समाज के अतिमहत्वपूर्ण पर्व को सिरसा की धर्मभूमि पर
श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पूज्य आचार्य महाश्रमण के पावन सान्निध्य व संघ महानिदेशिका साध्वी
प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी के शुभ मार्गदर्शन में बेगू रोड पर नवस्थापित रिसोर्ट में आयोजित महापर्व में देश विदेश से
हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। वर्षी तप करने वाले 127 श्रद्धालुओं ने पारणा किया। सर्वप्रथम
आचार्य महाश्रमणजी ने मंगल पाठ किया और तेरापंथ महिला मंडल ने अक्षय तृतीया का मंगल गीत प्रस्तुत किया।
आचार्य महाश्रमण अक्षय तृतीया प्रवास समिति के मुख्य संयोजक व शासन सेवी पदमचंद जैन ने आचार्यप्रवर
द्वारा जैन समाज व सिरसा निवासियों पर अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष कृपा करने के लिए कृतज्ञता व्यक्त
की। उन्होंने सिरसा में जैन साधुओं द्वारा किए गए चातुर्मासों का उल्लेख किया और आचार्य से आग्रह किया
कि वे भी सिरसा को चातुर्मास का अवसर प्रदान करके कृपा करें। अशोक गोलछा ने गोलछा परिवार व लायंस
क्लब सिरसा की तरफ से आचार्य प्रवर का अभिनंदन किया गया। काठमांडू से आए लोकमान्य गोलछा ने अगले
वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर नेपाल में होने वाले महोत्सव को लेकर आचार्य सहित सब लोगों को भाव भरा
निमंत्रण दिया।
साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी ने इस महोत्सव को तपस्या और दान का पर्व बताया। आत्मा तपाना ही तपस्य
है और उपवास का अर्थ है आत्मा के निकट रहने का प्रयास। रिपोर्ट: संजयu वैदमेहता।




Post a Comment

0 Comments