Top Ads

टी पी ऍफ़ का कैरिएर काउंसलिंग एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह

मुंबई 4 मई-मुंबई तेरापंथ भवन कांदीवली में शासन श्री साध्वी सूरजकुमारीजी के सानिध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा कैरिएर काउंसलिंग और प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मंगलाचरण संघ गायिका मीनाक्षी भूतोडिया की स्वर लहरी से हुआ। टी पि ऍफ़ के मंत्री डॉ बलवंत चोर्डिया ने पधारे हुए अतिथि का सम्मान स्वागत भाषण से किया, अध्यक्ष डॉ केलाश कोठारी ने टी पि ऍफ़ के कार्यो की जानकारी दी।
साईं कंसल्टेंसी ऑफ़ इंडिया की चीफ सुकन्या शेषाद्री और बरोडा से विशेष रूप से पधारे कौशल पंड्या और टीम ने ब्रेन मपिंग टेस्ट हेंडराइटिंग एनालिसिस बच्चो के सवाल बच्चो के जवाब और रोचक तरीको से विद्यार्थियों को सिखाया।
10और12वि के 2013 के 75%से अधिक लाने वाले विधार्थियो का गोल्ड मैडल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में टी पि ऍफ़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केलाश जी बाफना राष्ट्रीय महामंत्री सलिल जी लोढ़ा अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी.सी.भालावत तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष मानक जी धिंग के साथ के एल परमार कपिल शिशोदिया रचना हिरन जयश्री बडाला तरुना बोहरा करुणा कोठारी पत्रकार प्रमोद सूर्या दिनेश दवे महावीर रांका भावेश कोठारी मनीषा सोनी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन स्नेहलता मेहता ने किया।

Post a Comment

0 Comments