Top Ads

तेयुप इचलकरंजी द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान

इचलकरंजी. १४ मई . आचार्य श्री महाश्रमणजी के ४१ वें दीक्षा दिवस (युवा दिवस) के उपलक्ष में तेयुप इचलकरंजी द्वारा "कैन्सर जागरूकता अभियान" का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया.

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ . स्नेहल मिठारे  ने कैंसर के विभिन्न प्रकार, मसलन प्रोस्टेट कैन्सर, ब्लड कैन्सर, स्कीन कैंसर, स्तन कैंसर आदि, उनके लक्षण एवं उससे बचने के उपायों की विवेचना कि. उन्होंने बताया कि मांसाहार, तम्बाखू आदि नशीले पदार्थो का सेवन, जंक फ़ूड, बिना चिकित्सकीय सलाह के दवाईयों का सेवन, स्तनपान से परहेज आदि कारणों से कैंसर की सम्भावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि शरीर में होने वाले बदलाव जैसे कि  वजन का एकदम बढना या घटना, गांठे होना आदि को अनदेखा नहीं करना चाहिए एवं प्रति वर्ष कम से कम एक बार जांच करवाई जाएं तो कैंसर का निदान शीघ्र संभव हो सकता है.

इससे पूर्व महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. तेयुप भजन मंडली द्वारा विजय गीत का संगान किया गया. तेयुप उपाध्यक्ष संजय वैदमेहता ने श्रावक निष्ठा पत्र  का वाचन किया. तेयुप अध्यक्ष पंकज जोगड़  ने स्वागत वक्तव्य किया. सभा अध्यक्ष श्री जवाहरलाल भंसाली, श्री राजेश सुराणा , महिला मंडल अध्यक्षा सौ. सुनीता गिडिया  आदि ने आचार्य महाश्रमण जी के प्रति अपनी श्रद्धा भावना वक्त्व्य, गीत, कविता आदि के माध्यम से प्रस्तुत  की.

कैंसर जागरूकता पर अभातेयुप द्वारा प्रसारित फिल्म का बड़े परदे पर मंचन किया गया. अभियान के संयोजक श्री दिनेश छाजेड़  ने अभियान के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कैंसर जागरूकता विषय पर कक्षा ८ से १२ वीं के छात्रों हेतु चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गयी, जिसमें अपने चित्रों के माध्यम से छात्रों ने कैंसर एवं उससे बचाव को दर्शया.

सत्र २०१३-१ ४ में हुई जैन विद्या परीक्षा, जैन विद्या कार्यशाला, तेरापंथ टेलेंट हंट प्रतियोगिता के संभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए एवं तेयुप द्वारा उन्हें पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरी  तेयुप टीम ने अच्छा श्रम नियोजन किया. कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री श्री विकास सुराना ने किया.


Terapanth Yuvak Parishad Ichalkaranji has organised Cancer Awareness seminar on the ocassion of the 41st initiation day of Acharya Mahashraman.

Post a Comment

0 Comments