द्वितीय चरण में डा. दीपेन्द्र नौलखा ने कैंसर- प्रकार / लक्षण / देखभाल एवं उपचार आदि के बारे में जानकारी करवाते हुए प्रोजेक्टर के द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा तैयार कैंसर जागरूकता अभियान के विडियो क्लिप को प्रदर्शित किया, इससे पहले इस कार्यक्रम के संयोजक श्री शैलेष सेठिया ने इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में तेयुप का. का. सदस्य श्री शेरसिंह दुगड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, उक्त कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल, युवती मंडल, ज्ञानशाला एवं न्यास मंडल की सराहनीय उपस्तिथि रही। साथ ही इस कार्यक्रम में अनिल दुगड़, दिनेश चोरडिया का विशेष सहयोग रहा। फोटो एवं रिपोर्ट साभार: पंकज लुनिया, प्रथम सह मंत्री, तेयुप बिराटनगर, प्रस्तुति: सरिता जैन, जै.ते.न्यूज।

0 Comments
Leave your valuable comments about this here :