Top Ads

तेयुप विराटनगर द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान आयोजित

आज दिनांक 10 मई 2014 को तेरापंथ युवक परिषद् बिराटनगर ( नेपाल ) द्वारा  आचार्य श्री तुलसी जन्मशती वर्ष की महत्वपूर्ण परियोजना एवं परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के जन्म, दीक्षा एवं पदाभिषेक दिवस के पावन अवसर पर अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र दुगड़ की अध्यक्षता में " विराट अभिनव सामायिक " एवं "केंसर जागरूकता अभियान " सेमिनार का शुभारम्भ कार्यक्रम रखा गया। प्रथम चरण में विराट अभिनव सामायिक के संयोजक श्री हेमंत पुगलिया ने सभी का स्वागत किया एवं अभिनव सामायिक ते. म. म. की श्रीमती नलिनी सेठिया ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से संपन्न करवाई।
द्वितीय चरण में डा. दीपेन्द्र नौलखा ने कैंसर- प्रकार / लक्षण / देखभाल एवं उपचार आदि के बारे में जानकारी करवाते हुए प्रोजेक्टर के द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा तैयार कैंसर जागरूकता अभियान के विडियो क्लिप को प्रदर्शित किया, इससे पहले इस कार्यक्रम के संयोजक श्री शैलेष सेठिया ने इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में तेयुप का. का. सदस्य श्री शेरसिंह दुगड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, उक्त कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या  मंडल, युवती मंडल, ज्ञानशाला एवं न्यास मंडल की सराहनीय उपस्तिथि रही। साथ ही इस कार्यक्रम में अनिल दुगड़, दिनेश चोरडिया का विशेष सहयोग रहा। फोटो एवं रिपोर्ट साभार: पंकज लुनिया, प्रथम सह मंत्री, तेयुप बिराटनगर, प्रस्तुति: सरिता जैन, जै.ते.न्यूज।

Post a Comment

0 Comments