Top Ads

तेयुप विराटनगर द्वारा युवक संगोष्ठी आयोजित

Terapanth Yuvak Parishad Viratnagar organised a seminar on "Hamara Sangh : Hamara Dayitva". 

बिराटनगर। दिनांक 31 मई 2014 को स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आचार्य श्री महाश्रमणजी के २०१५ चातुर्मास की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर  "हमारा संघ : हमारी संस्था : हमारा दायित्व" विषय पर गोष्ठी का आयोजन तेयुप अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र दुगड़ की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तेयुप सदस्यों के विजय गीत के साथ हुई, अपने स्वागत मंतव्य में श्री दीपेन्द्र दुगड़ ने कहा कि वर्ष 2015 का चातुर्मास हम लोगो के लिए किसी दिवा स्वप्न से कम नही है और ये परिषद् तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम आचार्य श्री महाश्रमण जी के शत-शत अभिवंदन के लिए लालायित है, अपने प्रभावशाली वक्तव्य में श्री दुगड़ ने कहा कि मुझे तेयुप बिराटनगर के भविष्य एवं हमारी पूरी युवा शक्ति पर पूरा इत्मिनान है कि आगामी वर्ष 2015 के प्रथम एतिहासिक अंतराष्ट्रीय चातुर्मास में ये परिषद् अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। हमारा प्रबंधन, व्यवस्था, उत्साह एवं अग्रजों का मार्गदर्शन हमें इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में मददगार होगा, हमारे भीतर नीति और निष्ठा के साथ गहरी जागृति की जरुरत है।
कार्यक्रम में अभातेयुप के नेपाल प्रभारी श्री सुरेश जी दुगड़, अभातेयुप के क्षेत्रीय प्रभारी श्री विकास लालवानी, श्री मालचंद जी सूराणा, श्री दिनेश जी गोलछा, श्री सुरेश जी नौलखा, श्री सुरेन्द्र जी गोलछा, श्री राजकुमार जी गोलछा, श्रीमती सुशीला गोलछा, श्री संजय दुगड़ इत्यादि ने दायित्व बोध करवाते हुए चातुर्मास सम्बन्धी विभिन्न कार्य प्रगति की जानकारी दी तथा तेयुप द्वारा अपने लघु कार्यकाल (3 महिना) में किये गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष सहित संपूर्ण कार्यसमिति की सराहना की।
उक्त कार्यक्रम में तेयुप के सेंकडों सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन मंत्री श्री दिलीप सूराणा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री समित सूराणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल दुगड़, पंकज लुनिया, वीरेंद्र दुगड़, शैलेष सेठिया का विशेष योगदान रहा।