Top Ads

आचार्य महाश्रमण जी का किया गया नागरिक अभिनंदन

दिल्ली। 08 जून। पूज्य आचार्य महाश्रमणजी आज प्रात: राजेन्द्र नगर से विहार कर तालकटोरा स्टेडियम पधारे जहां पूज्यप्रवर का नागरिक अभिनंदन समारोह समायोजित था। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह गीत 'ये स्वागत के पल भेट करे हम भावो के मुक्ताफल' के साथ
हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक
श्री वैदप्रताप वैदिक, पंजाब केसरी समाचारपत्र समूह की  चेयरपर्सन श्रीमती किरण चौपडा,
सांसद श्री प्रवेश वर्मा, सांसद उदित राज, पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री महेश गिरी, दक्षिणी दिल्ली
के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री बजरंगलाल गुप्ता, दिल्ली सभा एवं
प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जैन, मंत्री श्री शांतिलाल जैन सहित अनेकों
मान्यवरों  ने पूज्य आचार्य महाश्रमणजी का दिल्ली आगमन पर हार्दिक अभिनंदन किया।
वरिष्ठ पत्रकार श्री वेदप्रताप वैदिक ने पूज्यप्रवर से आग्रह किया कि पूज्यप्रवर विदेशों में
जाकर भी विशेष कर पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान की यात्रा कर वहा भी अहिंसा, शान्ति,
संयम एवं मैत्री का सन्देश प्रसारित करे। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आचार्यश्री के आने
से दिल्ली के अच्छे दिन आ गये है। सांसद श्री प्रवेश वर्मा ने सूर्यास्त बाद आहार न करने के त्याग किए।
विशाल जनमेदिनी की उपस्थित में तेयुप एवं महिला मंडल दिल्ली ने 'श्रद्धा दीप जलाएं हम,
जय जय महाश्रमण गाएं हम...' की स्वर लहरियों से अपने आराध्य का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन मुनि श्री सुधाकरकुमारजी ने किया।

Post a Comment

0 Comments