घाटकोपर में साध्वीश्री प्रज्ञाश्रीजी के सान्निध्य में पर्युषण पर्व आराधना
Saturday, August 23, 2014
साध्वी प्रज्ञाश्रीजी के सानिध्य में आज भाटिया वाड़ी घाटकोपर मुंबई में खाद्य संयम दिवस मनाया गया । घाटकोपर में 4 मास खमन के साथ कई छोटी बड़ी तपस्या के साथ तपमय माहोल बना हुआ है ।
तेयुप घाटकोपर की प्रसंशनीय व्यवस्था रही ।