
प पु आचार्य श्री महाश्रमणजी की असीमकृपा से हिरीयुर तेरापंथ भवन मे उपासकजी श्री गणपतलालजी मारू(दादर) एवं श्री पारसमलजी संचेती(उधना) के निर्देशन मे पर्युषण महापर्व मे धर्माराधना का मौका प्राप्त हुआ।इन आठ दिनों मे धर्म की अच्छी प्रभावना हुई।सुबह के प्रवचन मे उपासकजी द्वारा केन्द्र द्वारा निर्देशित विषयों पर व्याख्यानमाला यहाँ के श्रावको मे धार्मिक प्रवृत्ति का अच्छा प्रभाव डाला।उपासक पारसमलजी ने युवकों को विशेष प्रेरणा दी।रात्रिकालीन कार्यक्रम मे तत्वज्ञानी उपासक श्री गणपतजी मारू द्वारा सरल भाषा मे तत्वज्ञान के बारे मे समझाया ।यहा के श्रावको ने विशेषकर महिलाओं ने तत्वज्ञान के बारे मे अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
उपवास बेला तेला अठाई आदि तपस्याएं हुई। पौषध भी अच्छी संख्या मे हुए।
फोटो एवं न्यूज़ प्रस्तुति : पंकज कोठारी, करुणा कोठारी, तेजराज चौपड़ा