कटक (उड़ीसा) : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन समणी विपुल प्रज्ञाजी एवं समणी आदर्श प्रज्ञाजी के सानिध्य में ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव मनाया गया। ज्ञानार्थियों ने नाटक एवं गीतिका द्वारा सभी को साक्षर होने का संदेश दिया।समणी जी ने फरमाया कि ज्ञानशाला मंजिल पर पहुंचने की प्रथम सीढ़ी है। अगर मन में मनोबल हो तो हम किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। ज्ञानशाला का संचालन समाज की कुशल गृहणियों द्वारा किया जा रहा हैं एवं लगभग 70 ज्ञानार्थियों की उपस्थिति रहती है।g
कटक से अल्का सिंघी की रिपोर्ट
