बेल्लारी : केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रम "ज्ञानशाला रैली"
आज बेल्लारी में ज्ञानशाला रैली का कार्यक्रम रखा गया, रैली में 30 बच्चों व सभी प्रशिक्षक भाग लिये। रैली की शुरुआत तेरापंथ भवन से की गयी, मुख्य मार्ग से होते हुए जैन मार्केट में स्थानक में साध्वी श्री सत्य प्रभा जी के दर्शन कर मंगल पाठ सुनकर वापस तेरापंथ भवन पहुची।
ज्ञानशाला के प्रशिक्षक शर्मीला छाजेड, सरोज खीवेसरा, डिंपल कोठारी, प्रेमलता छाजेड, शांती सालेचा उपस्थित थे। साध्वी श्री जी के सानिध्य में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियो ने अर्हम की वंदना फले.. की प्रस्तुति दी।
अंकित खिवेसरा,
