Top Ads

MYSORE NEWS

तेरापंथ भवन, मैसूर में आज पर्युषण महापर्व का प्रथम दिन "खाद्य संयम
दिवस" के रूप में गया। इस अवसर पर उपासक श्री सचिन जी ने खाने पीने
में में संयम किस प्रकार रख सकते है इस विषय पर विशेष उद्बोधन दिया।
आपने बहुत ही विस्तार से खान-पान के बारे में जानकारी दी, और कहा की  सुबह का खाना राजा की तरह, दोपहर
का खाना प्रजा की तरह एवं रात्रि का खाना रोगी की तरह यानी हल्का खाना
चाहिए। अत्यधिक भोजन का स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है, इस सम्बद्ध
में कई उदारहण इस खाध्य संयम दिवस पर दिए गए। उपासक जी ने बताया की व्यक्ति
को जीवित रहने के लिए खाना चाहिए न की खाने के लिए जीना चाहिए। इस अवसर
पर कई श्रावको ने उपवास रखे एवं कई श्रावको ने 3 द्रव्य से अधिक न खाने
का त्याग कर इस खाध्य संयम दिवस को मनाया।
इस रविवार को सांयकाल उपासक जी के सानिध्य में मैसूर ज्ञानशाला
वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा। इस उत्सव में ज्ञानशाला के बच्चो की सुन्दर
प्रस्तुति राखी गई है। तेरापंथ सभा भवन में आज से 8 दिवसीय अखण्ड जाप
रखा गया है।
Date - 22/08/2014

--
Lucky Shri Shri Mal
JTN Mysore
(9035355883)

Post a Comment

0 Comments