Top Ads

एक लाख से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित कर अभातेयुप ने रचा इतिहास

जयपुर। 07 सितम्बर,(जेटीएन)। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) द्वारा दि.06 सितम्बर 2014 को देश एवं विदेश में कुल 682 रक्तदान शिविर एक साथ आयोजित किए गए। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव-2 (MBDD-2) के नाम से आयोजित इन शिविरों ने रक्तदान का नया इतिहास रच दिया है। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने बताया कि- एक ही दिन में कुल 1 लाख 64 रक्त यूनिट एकत्रित कर अभातेयुप ने एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही एक निजी बैंक द्वारा स्थापित (अलग-अलग जगहों पर) 61902 यूनिट रक्तदान का गिनीज रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। संगठन ने इस रिकार्ड हेतु गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकोर्ड्स में आवेदन कर दिया है। हालांकि अभी इसका अधिकारिक प्रमाण-पत्र मिलना बाकी है।

अभातेयुप जैन तेरापंथ समाज के युवाओं का संगठन है जो कि आचार्य श्री महाश्रमण के निर्देशन में सेवा, संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में अनेको कार्य कर राष्ट्र सेवा में प्रगतिमान है। करीब 334 शाखा परिषदों के माध्यम से करीब 40000 युवक इस संगठन से जुड़े हुए है।

इस अभियान के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्री विमल कटारिया से प्राप्त राज्यवार जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र 17018 यूनिट के साथ प्रथम पायदान पर तो वही राजस्थान 15503, तमिलनाडू 11774 यूनिट के साथ  क्रमश: दुसरे व् तीसरे पायदान पर रहे। शहरों में सबसे अधिकतम चेन्नई में 7708 यूनिट एकत्रित हुए। कोलकाता 4730 एवं जयपुर 3858 यूनिट एकत्रित कर दुसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। भारत के अलावा नेपाल के शिविरों में 890 तो बैंकाक में 412 यूनिट एकत्रित किए गये। इसके अतिरिक्त देर रात तक बेल्जियम एवं अमरीका के आंकड़े आने बाकी थे। 

अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री हितेश भांडिया ने देश-विदेश में फैली अभातेयुप की 334 शाखा परिषदो को शिविरों के सफल संचालन हेतु बधाई दी है एवं समस्त रक्तदाताओ का मानव सेवा के इस उपक्रम में जुड़ने हेतु आभार व्यक्त किया है।