Top Ads

ज्ञानशाला प्रशिक्षक सम्मान समारोह मुंबई



 ज्ञानशाला प्रशिक्षक सम्मान समारोह 

श्री जैन तेरापंथी सभा मुंबई के तत्वाध्यान में, शासन श्री साध्वी सुरजकुमारीजी के सानिध्य में समारोह का आयोजन ज्ञानशाला मुंबई की आ.सयोजिका सुधा सियाल के नेतृत्व में किया गया।

साध्वी श्री के मंत्रोचार के पश्चात डोम्बीवली के प्रशिक्षको ने तुलसी अष्टकम के द्वारा सुंदर मंगलाचरण प्रस्तुत किया।       आ. संयोजिका सुधाजी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया आशीर्वचन के क्रम में सभा अध्यक्ष विनोद कच्छारा , भवरलाल कर्नावट, दिनेश सुतरिया ने अपने भावो की अभिव्यक्ति दी। कार्य समिति सदस्या जय श्री बाफना ने ज्ञानशाला के कार्यक्रमों की  P.P.T. के माध्यम से उपस्थित परिषद् को जानकारी दी।आ.सयोजिका सुधा सियाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया की आप सभी के सहयोग व स्नेह से ही ज्ञानशाला को गति मिल रही हे आभार ज्ञापित किया धाकड़ ट्रस्ट के प्रति जिनके आर्थिक सहयोग से ही मुंबई ज्ञानशाला संचालित हो रही हें।

सम्मान के क्रम में श्रेष्ठ संचालक संस्था, श्रेष्ठ ज्ञानशाला , श्रेष्ठ प्रशिक्षक, श्रेष्ठ ज्ञानार्थी के साथ ही मुंबई में सेवारत सभी प्रशिक्षको का सम्मान उनकी श्रेणी ,विज्ञ ,विशारद,स्नातक,के अनुसार किया गया।

साध्वी श्री जी ने फ़रमाया की ज्ञानशाला का इतना बड़ा नेटवर्क अच्छा हे, व सभी अच्छा कार्य कर रहे हे।बच्चो में सुसंस्कारो का विकास हो रहा और आचार्य श्री तुलसी का स्वप्न सत्य के धरातल पर फलित हो रहा है।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यसमिति सदस्य अनीता परमार,किरण कोठारी,लता डूंगरवाल ,जय श्री बाफना,सुमन चपलोत,राजश्री कच्छारा ,एवं विभागीय सयोजिका इंदु बड़ाला का विशेष सहयोग रहा व सभी क्षेत्रीय संयोजिका सह संयोजिका सभी प्रशिक्षक बहनो का व कांदिवली ,मलाड संयोजिका आशा बाफना ,तेयुप अध्यक्ष प्रीतम हिरन देवेन्द्र चंडालिया एवं उनकीं पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस सम्मान समारोह का कुशल संचालन आ. सह संयोजिका लीला पटवारी ने किया।विशेष उपस्थिति ते.म.मु.की अध्यक्षा कांता तातेड,अ.भा.म.म.की उपाध्यक्षा कुमुद कच्छारा प्रेमलता शिशोदिया ,श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष माणक धींग ,अर्जुन चोधरी व मुंबई की तेरापंथ यूवक परिषदे  म.मंडल  की बहनों की रही आभार ज्ञापन मु.सभा के महामंत्री निर्मल कुमठ द्वारा किया।

जैन तेरापंथ न्यूज़ ब्योरो मुंबई से : महावीर कोठारी , करुणा कोठारी फोटो साभार : पारस कच्छारा     

mahavir r kothari
goregaon mum
 

Post a Comment

0 Comments