कार्यकर्ता काम के लिए बने नाम के लिए नहीं : मुनि श्री अर्हत् कुमारजी
अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ की राजस्थान स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
![]() |
मुनि श्री अर्हत कुमार जी एवं मुनि श्री भरत कुमार जी जैन तेरापंथ न्यूज़ के कार्यकर्त्ता को मंगल उद्बोधन देते हुए |
आमेट. ०९ सित.| अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के मीडिया उपक्रम ‘जैन तेरापंथ न्यूज़ (JTN)’ की राजस्थान स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुनि श्री अर्हत् कुमारजी आदि ठाणा २ के सान्निध्य में आमेट तेरापंथ भवन में हुआ. पुरे राजस्थान एवं अन्य राज्यों से पहुंचे JTN प्रतिनिधियों के साथ मेवाड़ संभाग की तेयुप शाखा परिषदों के कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यशाला में सहभागिता की.
![]() |
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री सलिल लोढा, अपनी जन्म भूमि आमेट में |
मुनि श्री अर्हत् कुमारजी ने संभागियो को संबोधित करते हुए फरमाया कि- यह कार्यशाला कार्यकर्ताओं के सर्वांगीण निर्माण के उद्देश्य से की जाती है. कार्यकर्ता वही बन सकता है जो अहंकार मुक्त हो, सहनशील हो, समयबद्ध हो एवं जिसका व्यवहार समन्वयपूर्ण हो. कार्यकर्ता राष्ट्रहित एवं समाज हित की काम के लिए बने, अपने नाम के लिए नहीं. कार्यकर्ता सफल होने पर उन्मुक्त ना बने एवं विफलता में हताश ना हो.
इससे पूर्व अभातेयुप की परम्परा अनुसार आयोजन की शुरुआत में श्री विकास पीतलिया द्वारा विजय गीत संघान एवं श्री प्रवीण ओस्तवाल द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन करवाया गया. आमेट तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री सुन्दरलाल हिरण एवं तेयुप उपाध्यक्ष श्री संजय बोहरा ने स्वागत वक्तव्य किया. अभातेयुप मीडिया संपादक श्री महावीर सेमलानी ने बदलते हुए युग में आध्यात्मिक पत्रकारिता का महत्व बताया. मीडिया सहसंपादक श्री संजय वैदमेहता ने जैन तेरापंथ न्यूज़ की परिचयात्मक प्रस्तुति बड़े परदे पर पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी. सत्र का संचालन श्री ज्ञानेश्वर मेहता ने किया एवं आभार ज्ञापन तेयुप आमेट मंत्री श्री मुकेश चपलोत ने किया.
प्रथम प्रशिक्षण सत्र: कार्यशाला के प्रथम प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत कार्यकर्ताओं के परिचय से हुई. मुनि श्री भरतकुमारजी ने जैन धर्म एवं तेरापंथ के मूलभूत सिद्धांतों के बारे में बताया. जैन तेरापंथ न्यूज़ के सलाहकार श्री सलिल लोढ़ा ने कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार के नए माध्यमों की जानकारी दी. तेयुप आमेट द्वारा संभागियों हेतु एक रोचक प्रतियोगिता भी करवाई गयी.
द्वितीय प्रशिक्षण सत्र: अभातेयुप मीडीया सहसंपादक श्री संजय वैदमेहता ने वेब पत्रकारिता हेतु आवश्यक अर्हताओं एवं संघीय समाचार लेखन में आवश्यक ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में जानकारी दी. राजस्थान पत्रकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री अंकुर बोरदिया ने प्रभावशाली समाचार लेखन संबधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. श्री समकित पारीख ने फोटो एडिटिंग एवं हिन्दी टंकण के सोफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया. सत्र का कुशल संचालन श्री अभिषेक पोखरना ने किया.
![]() |
कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान संभाग के जैन तेरापंथ न्यूज़ के संवाददाता |