Top Ads

पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम ने की MBDD की सराहना


नयी दिल्ली. 2 सितम्बर, 2014. भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रपति डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की ओर से आयोजित होनेवाले महा रक्तदान अभियान को अपना समर्थन दिया. मंगलवार को छत्तरपुर, दिल्ली में राष्ट्र संत आचार्य श्री तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पधारे थे। इस अवसर पर अभातेयुप के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की जानकारी सम्बन्धी सामग्री दिल्ली पर्यवेक्षक श्री संदीप डूंगरवाल एवं तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली के अध्यक्ष श्री अशोक संचेती द्वारा डॉ. कलाम को भेंट की गई।  डॉ. कलाम ने अत्यंत हर्ष के साथ इस रक्तदान के महाअभियान की सराहना की एवं समस्त अखिल भारतीय युवक परिषद् को अपनी शुभकामनाए प्रेषित की। 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अभातेयुप जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के युवाओं का समाजसेवी संगठन है. पिछले 50 वर्षो से यह संगठन देश भर में फ़ैली ३३४ शाखाओं एवं करीब ४५००० युवा सदस्यों के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण शुद्धि, सर्वधर्म सद्भाव, पीड़ित मानवता की सहायता, संस्कार निर्माण आदि राष्ट्र एवं समाज सेवा के कार्यो में संलग्न है. अभातेयुप द्वारा आगामी ६ सितम्बर, २०१४ को राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान आयोजित किया जा रहा है. “मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव-२” नाम से होने वाले इस महा रक्तदान अभियान में देश-विदेश में 700 रक्तदान शिविर लगाकर १ दिन में १००००० रक्त यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य बनाया गया है. रक्तदान की जरुरत एवं महत्वता को जन-जन तक प्रसारित करने के उद्देश्य से यह मानवता को समर्पित उपक्रम किया जा रहा है. प्रस्तुति- संजय वैदमेहता, दिव्या जैन .


{Dr. A.P.J. Abdul Kalam, the former President of India,  praised the Mega Blood Donation Drive, a multi city multi location blood donation drive to be organised on 06th Sept 2014 by Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad.....}