
इसी अनवरत चिकित्सा सेवा के अंतर्गत वर्तमान में यह चिकित्सालय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार के सुझाव एवं सहमति से उत्तराखंड राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में कैंप लगा रहा है।
दिनांक 16-09-14 से 26-09-14 तक आयोजित होने वाले इस कैंप के माध्यम से प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण जनता चिकित्सा सेवा से लाभान्वित हो रही है। कैंप की कुछ जानकारी इस प्रकार है:

दिनांक 17-09-2014 को गाँधी पतक, जसपुर में कैंप का आयोजन हुआ जिसमे 580 मरीजों ने फ्री चिकित्सा का लाभ लिया।

दिनांक 19-09-2014 को धरमपुर, उत्तराखंड में कैंप लगा जिसमे 355 मरीजो का रजिस्ट्रेशन हुआ।

दिनांक 21-09-2014 को बाबर खेरा, उत्तराखंड में आयोजित हुए कैंप में 375 मरीज रजिस्टर हुए।
इस प्रकार यह चल चिकित्सालय ग्रामीण जनता को घर-घर तक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवा रहा है तथा निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया जा रहा है।
इस चिकित्सालय के माध्यम से "Medical on Wheels" managing by TPF इस ब्रांड से पुरे भारत को चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाऐं देने की योजनायें बनाई जा रही हैं तथा इस चल चिकित्सालय का कुशल संचालन कमलेश भाटी, मेनेजर टीपीएफ कैंप ऑफिस के संरक्षण में चल रहा है।
फोटो व रिपोर्ट साभार : कमलेश भाटी (टीपीएफ कैंप ऑफिस), जेतस, दिल्ली से दिव्या जैन