Top Ads

TPF द्वारा जनहित के कार्य



तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा संचालित "आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल-चिकित्सालय" तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा के दौरान एवं अन्यत्र गाँव-गाँव, शहर-शहर में भी निरंतर कई वर्षों से अपनी चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहा है। इस चल चिकित्सालय के अंतर्गत जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग परीक्षण, दन्त रोग परीक्षण, ई.सी.जी., एक्स रे, लेबोरेटरी जांच, ऑक्सीजन एवं आपातकालीन सुविधा उपलब्ध है। 16 जनवरी 2012 को आमेट(राजसमंद) में प्रारंभ हुआ यह चल चिकित्सालय अब तक लगभग 52 हजार मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करता हुआ लाभान्वित कर चुका है तथा अनवरत जारी है।
इसी अनवरत चिकित्सा सेवा के अंतर्गत वर्तमान में यह चिकित्सालय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार के सुझाव एवं सहमति से उत्तराखंड राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में कैंप लगा रहा है।

दिनांक 16-09-14 से 26-09-14 तक आयोजित होने वाले इस कैंप के माध्यम से प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण जनता चिकित्सा सेवा से लाभान्वित हो रही है। कैंप की कुछ जानकारी इस प्रकार है:

दिनांक 16-09-2014 जसपुर के नजदीकी क्षेत्र पत्रामपुर में कैंप लगाया गया जिसमे लगभग 475 की संख्या में मरीजो ने रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय जी, प्रदेश महामंत्री बीजेपी, उत्तराखंड पधारे।
दिनांक 17-09-2014 को गाँधी पतक, जसपुर में कैंप का आयोजन हुआ जिसमे 580 मरीजों ने फ्री चिकित्सा का लाभ लिया।

दिनांक 18-09-2014 को गादी नेगी उत्तराखंड में आयोजित कैंप में 408 मरीजों को चिकित्सा लाभ प्रदान करवाया गया।

दिनांक 19-09-2014 को धरमपुर, उत्तराखंड में कैंप लगा जिसमे 355 मरीजो का रजिस्ट्रेशन हुआ।

दिनांक 20-09-2014 ददुवाला संयासोवाला, उत्तराखंड में लगाये गये कैंप में 445 मरीजो का रजिस्ट्रेशन हुआ।

दिनांक 21-09-2014 को बाबर खेरा, उत्तराखंड में आयोजित हुए कैंप में 375 मरीज रजिस्टर हुए।


इन सभी मरीजों को नेत्र जांच, दन्त जांच, लैब टेस्ट, ईसीजी, दवाईयाँ आदि सुविधाऐं उपलब्ध करवाई गई।

इस प्रकार यह चल चिकित्सालय ग्रामीण जनता को घर-घर तक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवा रहा है तथा निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया जा रहा है।
इस चिकित्सालय के माध्यम से "Medical on Wheels" managing by TPF इस ब्रांड से पुरे भारत को चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाऐं देने की योजनायें बनाई जा रही हैं तथा इस चल चिकित्सालय का कुशल संचालन कमलेश भाटी, मेनेजर टीपीएफ कैंप ऑफिस के संरक्षण में चल रहा है।



फोटो व रिपोर्ट साभार : कमलेश भाटी (टीपीएफ कैंप ऑफिस), जेतस, दिल्ली से दिव्या जैन