![]() |
Terapanth Professional Forum Mumbai in association with Shri Tulsi Mahapragya Foundation organised a seminar on housing society management. |
![]() |
Terapanth Professional Forum Mumbai in association with Shri Tulsi Mahapragya Foundation organised a seminar on housing society management. |
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ संघगायिका मीनाक्षी भूतोडिया के मंगल गान के साथ हुआ. तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सलिल लोढ़ा, सीनीयर एडवोकेट श्री रमेश आपटे, श्री एस.जी. देशमुख, श्री रमेश देशमुख, श्री रमेश प्रभु महाराष्ट्र सोसाइटी वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमेन, श्री संजय जैन आदि गणमान्यों का तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई की ओर से स्वागत अभिनन्दन किया गया. तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई के अध्यक्ष श्री बलवंत चोरड़िया ने संस्था द्वारा किए जा रहे विविध समाजोपयोगी सेवा कार्यो की जानकारी दी.

इस अवसर पर श्री विनोद कच्छारा, श्री डालचंद कोठारी, श्री माणक धींग, सौ.कांता तातेड, सौ. कुमुद कच्छारा, श्री बाबूलाल बाफना, श्री प्यारचंद मेहता, श्री गनपत डागलिया, श्री पारसमल दुगड़, श्री निर्मल कुमठ, श्री रमेश सूतरिया, सौ. रचना हिरन, श्री कैलाश बाफना, डॉ. श्री कैलाश डी.सी. सुराना, श्री सुरेन्द्र कोठारी, श्री मेघराज धाकड़, श्री संपत मादरेचा, श्री मनोहर गोखरू, श्री सुनील कच्छारा, श्री अर्जुन चौधरी सहित संस्थाओं के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में श्री रमेश प्रभु द्वारा लिखित ३ पुस्तकों का सेट सागर ज्वेलर्स एवं श्री मंगल डेवेलपर्स के सहयोग से संभागियो को भेंट स्वरूप दिया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री श्री मनीष कोठारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरी टी.पी.ऍफ़. टीम का सहयोग मिला.
रिपोर्ट: प्रमोद छाजेड़