Top Ads

अणुव्रत उपसमिति उत्तर मुम्बई 2 मुम्बई द्वारा स्वच्छता अभियान


मुम्बई:-अणुव्रत समिति मुंबई के निर्देशन में अणुव्रत उपसमिति उत्तर मुम्बई 2 द्वारा सेंट्रल पार्क  नालासोपारा में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
आचार्य तुलसी ने मानव जीवन के सुधार के लिए महत्वपूर्ण अवदान दिया अणुव्रत।उसी के प्रचार प्रसार के लिए संयोजिका करुणा कोठारी और सहसंयोजिका किरण हिंगड़ के नेतृत्व में नालासोपारा तेरापंथ ययुवक परिषद् ने स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा।कार्यक्रम में अणुव्रत समिति मुम्बई के अध्यक्ष गणपत जी डागलिया उपाध्यक्ष विष्णु जी बाफना मंत्री महेश जी बाफना सहमंत्री निर्मल जी जैन प्रचार मंत्री पारस जी कच्छारा के साथ मिरारोड से विरार तक के उपसमिति के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
अभियान का प्रारम्भ नमस्कार महामंत्र और अणुव्रत गीत की स्वर लहरी के साथ हुआ।
कार्यक्रम की सफलता में नालासोपारा सभा से हस्तीमल जी सोलंकी पारस जी बाफना लक्ष्मीलाल जी मेहता बसंतीलाल जी हिरण रमेश ढालावत   विकास धाकड़ मनोज हिंगड़ हेमंत धाकड़ सुनील कोठारी राजू कोठारी उगम ओस्तवाल महिला मंडल नालासोपारा का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments