Top Ads

अहिंसा यात्रा मंगल भावना समारोह कांदिवली (मुंबई) तेरापंथ भवन

महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री सुरजकुमारी जी के सानिध्य में अहिंसा यात्रा मंगल भावना समारोह का भव्य आयोजन हर्षोल्लासमय वातावरण के साथ संपन्न हुआ।
साध्वी श्री साधना श्री जी ने मंगल भावना प्रस्तुत करते हुए फरमाया आचार्य श्री महाश्रमण जी भाग्य व पुरुषार्थ की जीवित प्रतिमा है, आपकी विकास यात्रा आचार्य श्री तुलसी के पवित्र आभावलय में प्रारंभ हुई और आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी ने आपकी अर्हताओं को पहचान कर तेरापंथ के सर्वोच्च पद पर आसीन किया । पद की गरिमा को गौरव वृद्धिगत करते हुए अनेक आलौकिक कार्य किए और अब तीर्थंकरो की पावन भूमि पर पधार रहे है । सदभावना, नैतिकता एवं नशा मुक्ति इन तीनों उद्देश्य के साथ आज आचार्य प्रवर दीर्घ यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहे है मैं मंगलकामना करती हू आपकी यात्रा मंगलमय हो नए नए   कीर्तिस्तम्भो की स्थापना हो ।
साध्वी  विमलप्रज्ञा जी ने सुमधुर स्वरों से वातावरण को सुरम्य बनाते हुए मंगलकामना की कि आचार्य प्रवर एवं पूरा सहयात्री संघ निरामय रहते हुए निर्विघ्न यात्रा संपन्न करे शीघ्र ही हमें दर्शन दे 
साध्वी सन्मति श्री जी ने कहा विहार की पवित्र भूमि और मेरी कर्म भूमि पर पूज्य प्रवर पधार रहे है अतः में यही से मंगलकामना प्रस्तुत कर रही हूँ।
कार्यक्रम में मंगलाचरण की प्रस्तुति साध्वी जागृतयशाजी ने दी। मुंबई सभा अध्यक्ष विनोद जी कच्छारा मंत्री निर्मल कुमठ मुंबई महिला मंडल की मंत्री रचना हिरण संयोजिका आशा बाफना ने व्यक्त वकये द्वारा मंगल भावना वयक्त की । कांदिवली व मलाड महिला मंडल द्वारा मंगल भावना गीत प्रस्तुत किया गया कांदिवली ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों के द्वारा अष्टमंगल की विशेषताओं का वर्णन करते हुए प्रतिक चिन्हों के द्वारा मंगल कामना की प्रियांवी हिरण ने कविता के माध्यम से मंगलभावना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कांदिवली तेयुप अध्यक्ष प्रीतम हिरण ने किया ।
मंगल भावना समारोह का विशेष आकर्षण रहा जप और तप अनुष्ठान ।
जप अनुष्ठान में तेरापंथ भवन में 450 श्रावक श्राविकाओं और तप अनुष्ठान में 1077 प्रत्यख्यान किया और अपनी सहभागिता  निभाई. 

जैन तेरापंथ न्यूज़ ब्यौरों से महावीर कोठारी फ़ोटो साभार प्रीतम हिरण 9/11/14