Top Ads

अहिंसा यात्रा के प्रवर्तक आचार्य श्री महाश्रमण जी का नागरिक अभिनन्दन समारोह



नागरिक अभिनन्दन एवं स्वागत समारोह



दिल्ली, एन.सी.आर. -  16 नवम्बर 2014 अहिंसा यात्रा के प्रवर्तक आचार्य श्री महाश्रमण जी का हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में नागरिक अभिनन्दन एवं स्वागत समारोह आयोजित हुआ फरीदाबाद के मेयर श्री अशोक अरोड़ा ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। महापौर के साथ अभिनन्दन पत्र समर्पित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री (सड़क, परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी) श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अपनी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि फरीदाबाद में अहिंसा यात्रा एवं धवल सेना संग पधारे पूज्य आचार्य श्री का स्वागत करता हूं। आपने अहिंसा पथ को पुनः मण्डित करके दिखाया है। अहिंसा यात्रा के माध्यम से देश दुनिया का भला करने निकले आचार्य जी के नैतिकता, सद्भावना व नशामुक्ति के उद्देश्य हमारे जीवन का हिस्सा बने और इससे पूरे देश व विश्व में शांति कायम हो सके ऐसी मंगल कामना करता हूं। 

आचार्य श्री महाश्रमण जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा- कि हमारी चेतना पर गलत संस्कारो का असर न पड़ने दें। संत संगत का उपयोग जीवन की दशा व दिशा बदलने के लिए करें-बाजार में नैतिकता की दैवी विराजित हो - दुकानदार प्रमाणिकता रखे ग्राहक भी दुराग्रह न करे-फरीदाबाद की जनता में अहिंसा के प्रति विश्वास बढ़े-उपस्थित राजनेता देश सेवा में शक्ति का सदुपयोग करते रहे। 
साध्वी प्रमुखा श्री जी ने कहा - मेडिकल साइंस, स्पेश साइंस, साइकोलोजी से सुख के साधनों के शोर्टकट खोजने की उम्मीद बढ़ रही है क्योंकि लाख सुविधाओं के बावजूद भी व्यक्ति सुखी नही है वास्तविक सुख का रास्ता आचार्य श्री महाश्रमण अहिंसा यात्रा द्वारा सुझाते है। तेरापंथ युवक परिषद् एवं महिला मण्डल ने सामूहिक गीत विधायक विपुल गोयल, विधायक श्री मखनलाल सिंगला, श्री टी. एम. लालजी आदि विशेष लोगो ने अपने विचार रखे। 

मीडिया प्रभारी डा. कुसुम लूनिया द्वारा प्रस्तुत दिल्ली प्रवास की आकर्षक 'मीडिया कवरेज बुक' श्री पन्नालाल वैद एवं डा. धनपत लूनिया ने आचार्य श्री महाश्रमण जी को भेंट किया। 
अतिथियों का स्वागत श्री लक्ष्मीपत लूनिया, श्री सज्जन कुमार जैन, श्री आशीष जैन, एवं हनुमान कोठारी ने किया कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनि श्री दिनेश कुमार जी एवं विख्यात कवि श्री दिनेश रघुवंशी ने किया। 

फोटो व संवाद साभार : डा. कुसुम लूनिया, बबलू, JTN टीम दिल्ली
प्रस्तुतिः  अभातेयूप जैन तेरापंथ न्यूज़ ब्यूरो से पंकज दुधोड़िया