सिलिगुरी समाज द्वारा जैन तेरापंथ न्यूज़ का चर्तुथ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर भिक्षु भजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिलिगुरी तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री सुरेन्दर जी छाजेड़ , ते यु प के अध्यक्ष श्री किशन जी अन्चालिया,मंत्री श्री महेन्दर जी गोलछा, अभातेयुप से श्री सुभाष जी सिंघी और श्री बच्छराज जी बोथरा आदि मान्यवर उपस्थित थे। रिपोर्ट: हेमंत बैद,JTN सिलीगुरी.