हिरीयुर तेरापंथ भवन मे अहिंसा यात्रा के सफलता एवं मंगलकामना के लिए संति संतीकरे लोए जप सुबह 10 - 11बजे तक किया गया बाद मे डेढ घंटे तक चले कार्यक्रम मे हिरीयुर के श्रावको ने अहिंसा यात्रा की सफलता के लीए अपने भावों की प्रस्तुति दी।महिला मंडल की तरफ से मंगलाचरण एवं हिरीयुर के पूर्व अध्यक्ष श्री उदयराजजी चौपडा ने लगभग 10000कि मी की अहिंसायात्रा के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन देवराजजी चौपडा ने कीया।
फोटो साभार -स्वयम चौपडा
रिपोर्ट-हिरीयुर जैतेस से तेजराज चौपड़ा
फोटो साभार -स्वयम चौपडा
रिपोर्ट-हिरीयुर जैतेस से तेजराज चौपड़ा