Top Ads

आचार्य तुलसी स्मारक पर सांयकालीन दैनिक जप के क्रम का हुआ शुभारम्भ

जैन विश्व भारती में आचार्य तुलसी स्मारक पर सांयकालीन दैनिक जप के क्रम का हुआ शुभारम्भ

लाडनूं. 15 नवम्बर. जैन विश्व भारती की द्विदिवसीय राष्ट्रीय चिंतन संगोष्ठी लाडनूं में आज से समायोजित थी . इस अवसर पर जैन विश्व भारती परिसर में अवस्थित आचार्य तुलसी स्मारक पर सांयकालीन दैनिक जप के क्रम का शुभारम्भ समणी नियोजिका ऋजुप्रज्ञाजी एवं जैन विश्व भारती संस्थान की कुलपति समणी चारित्रप्रज्ञाजी आदि समणी वृन्द के सान्निध्य में सांय ७ बजे से हुआ. ॐ जय ॐ जय ॐ गुरुदेव.... ...मंगलकारी तुम स्वयमेव...ॐ जय तुलसी तुलसी नाम....ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम शुभ धाम...के पावन मंत्रोच्चार से परिसर में वातावरण पवित्र बन गया. जैन विश्व भारती के अध्यक्ष डॉ. धरमचंद लूंकड़, पदाधिकारी गण, न्यासी गण, संचालिका समिति सदस्य गण, जैन विश्व भारती एवं विश्वविद्यालय परिवार सहित लाडनूं के नगरजन आदि करीब ५०० से अधिक लोग उपस्थिति थे. आज से प्रारम्भ हुआ यह जप का क्रम में सम्मिलित होकर इस क्रम को निरन्तर जारी रखने की भावना उपस्थितों ने जतायी. इसप्रकार से दैनिक जप का क्रम शुरू होने से सभी हर्षित थे एवं परिसर में उत्साह का माहौल था.