Top Ads

जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में षट्क्रम प्रयोगशाला का शुभारम्भ




जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के जीवन विज्ञान, प्रेक्षाध्यान एवं योग विभाग के तत्वावधान में षट्क्रम प्रयोग शाला का उद्घाटन कुलपति समणी चारित्रप्रज्ञा की अध्यक्षता में किया गया। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन में स्थापित षट्क्रम प्रयोगशाला का उद्घाटन जैन विश्वभारती के अध्यक्ष धर्मचन्द लूंकड ने फिता काटक र किया। षट्क्रम प्रयोगशाला की जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो जेपीएन मिश्रा ने बताया कि षट्क्रम प्रयोगशाला के माध्यम से विभाग के विद्यार्थी योग विद्या वर्णित षट्क्रम के प्रयोग यथा जलनेति, रबडनेति, सूत्रनेति, व्यूतक्रम एवं शीतक्रम कपालभाति के साथ साथ कुंजल एवं वस्त्रधोति आदि सुगमता से कर सकेगें। प्रो मिश्रा ने बताया कि विभाग में अवस्थित इस प्रयोगशाला के माध्यम से विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले योग शिविरो में आने वाले प्रशिक्षणार्थी प्रयोगशाला का उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ प्रापत कर सकेगें।। इस अवसर पर जैन विश्वभारती के मंत्री अरविन्द गोठी, विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार शांतिलाल गोलछा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।