Top Ads

उदयपुर में प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन

जैन तेरापंथ न्यूज़ के चतुर्थ स्थापना दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा उदयपुर में प्रेक्षा ध्यान शिविर का सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक आयोजन किया गया जिसमे अच्छी संख्या में समाज जनो ने भाग लिया । साध्वी श्री कनक श्री जी के सानिध्य में आयोजित हुए शिविर में साध्वी श्री ने फ़रमाया की आजकल के युवाओ का जीवन बड़ा तनावो से भरा हुआ रहता हे जिसमे प्रेक्षा ध्यान बहुत बड़ा वरदान साबित हुआ हे समाजजन अधिक से अधिक प्रेक्षा ध्यान प्रयोग को अपना कर अपने जीवन को तनाव मुक्त बनाये । योग प्रशिक्षक श्रीमती संगीता जी पोरवाल ने योग के बहुत सुंदर प्रयोग करवाए । नाड़ी विशेषज्ञ डॉ रेखा जी सोनी ने "जाने अपने शरीर को नाड़ी शास्त्र के द्वारा" नाड़ी शास्त्र के अलग अलग प्रयोगों से समाजजनो को अपनी बीमारियों को पहचान ने में मदद की ।

शिविरार्थियो ने प्रतिक्रिया स्वरुप कहा की ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए। राष्ट्रिय कार्यसमिति सदस्य विनोद मांडोत एंव परिषद् उपाध्यक्ष राजकुमार कच्छारा ने शिविर की व्यवस्थाओ में सहयोग किया । संचालन परिषद् मंत्री अजित छाजेड़ ने किया ।
स्वागत परिषद् अध्यक्ष अभिषेक पोखरना ने किया एंव जैन तेरापंथ न्यूज़ के पिछले 4 वर्ष के कार्यो को समाजजनो के सामने रखा ।