Top Ads

तेयुप कांदीवली द्वारा संस्कार निर्माण शिविर

शासन  श्री साध्वी सूरजकुमारीजी के सान्निध्य में  तेयुप कांदिवली दारा डालगणी जोन ज्ञानशाला (जिसमें  कि बोरीवली,कांदिवली एवं मलाड की ज्ञानशालाये समाहित हैं) का संस्कार निर्माण  शिविर आयोजित किया गया।
शासन  श्री साध्वी सूरज कुमारी जी के सानिध्य में साध्वी श्री विमल प्रज्ञा जी के मंत्रोच्चार से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साध्वी श्री जागृतयशा जी ने कहानी के माध्यम से सभी ज्ञानार्थियो को ज्ञान की बाते सिखाई। मुंबई सभा अध्यक्ष विनोद जी कच्छारा, मंत्री निर्मल कुमठ ने आशीर्वचन दिए। मंगलाचरण सुशीला मादरेचा ने किया।
तेयुप अध्यक्ष प्रीतम हिरण ने सभी वक्ता डा.प्रकाश डुंगरवाल, डॉ.रत्ना कोठारी एवं तरुणा बोहरा का आभार व्यक्त किया.  पारस जी दुग्गड़ ने प्रेक्षाध्यान के सुंदर प्रयोग कराये । कांदिवली सयोजिका आशा बाफना अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थी। पुरे शिविर में तीनो क्षेत्रों की सभी ज्ञानशालाओ की प्रशिक्षकाए  उपस्थित थी ।एवं मंत्री रचना हिरण उपस्थित थी। 150 ज्ञानार्थियो ने जमकर आनंद लिया एवं ज्ञान अर्जन किया। कार्यक्रम के सुंदर आयोजन में श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन अध्यक्ष माणक जी धींग का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन तेयुप अध्यक्ष प्रीतम हिरण ने किया।

जैन तेरापंथ न्यूज़ ब्योरों से महावीर कोठारी फोटो साभार: प्रीतम हिरण