Top Ads

ज्ञानशाला प्रशिक्षक स्वर लहरी माणकगणी जोन मुंबई

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के तत्वाधान में व आंचलिक संयोजिका सुधा सिंयाल के नेतृत्व में
सह संयोजिका लीला पटवारी व विभागीय संयोजिका इंदु बडाला के सहयोग से मरोल में माणकगणी जोन की "
ज्ञानशाला प्रशिक्षक स्वर लहरी" प्रतियोगिता साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी के सानिध्य में आयोजित की गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से हुआ जज के रूप में मनीषा कोठारी, नीलम बाफना , व चंचल तातेड़ ने
अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन जोन संयोजिका मीना धींग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी सुशीला बडाला व मरोल महिला मंडल की उपस्थिति रही 15 प्रशिक्षकों ने
प्रतियोगिता में भाग लिया । कार्यक्रम में 1)प्रतीक्षा चोरडिया संतोष नगर 2)दीक्षा बोहरा  मरोल
3)मीना धींग संतोष नगर को पुरस्कार प्रदान किया गया ।
साध्वी श्री जी  ने प्रेरणा पाथेय में  फ़रमाया की संगीत के द्वारा बड़ी बड़ी  समस्याओं का समाधान
किया जा सकता है एवं मंगल पाठ के द्वरा कार्यक्रम का समापन किया गया और आभार ज्ञापन मुंबई ज्ञानशाला
समिती मेंबर अनीता परमार द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा ।

जैन तेरापंथ न्यूज़ ब्यौरों से महावीर कोठारी फ़ोटो साभार : मीना धींग

Post a Comment

0 Comments