Top Ads

जैन तेरापंथ न्यूज़ चतुर्थ स्थापना दिवस :-पनवेल

जैन तेरापंथ न्यूज़ चतुर्थ स्थापना दिवस :-पनवेल
    जैन तेरापंथ न्यूज़ के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर तेयुप पनवेल द्वारा अभिनव सामायिक एवं धम्म जागरण का आयोजन किया गया।इस अाध्यातिम्क कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण से हुई।स्थानीय उपासिका शारदा देवी मेहता ने सामायिक का महत्व समजाया।
    तेयुप पनवेल ने आचार्य श्री महाश्रमणजी के द्वारा कराई गई अभिनव सामायिक को प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाकर अभिनव सामायिक का सफल प्रयोग किया।सामायिक के बाद JTN प्रतिनिधि अलका मेहता ने जैन तेरापंथ न्यूज़ के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी।एवं तेयुप पनवेल की टीम का आभार प्रकट किय।
            उसके तुरंत बाद सोमरस भजन मंडल पनवेल द्वारा भिक्षु भक्ति का सुमधुर प्रसारण हुआ। धम्म जागरण का कार्यक्रम भी संपूर्ण सफल रहा।