जीवन विज्ञान आकादमी भीलवाडा की ओर से मुनि श्री शासन श्री रविन्द्र कुमार
जी के सान्निध्य में कन्या विद्यालय भीलवाडा में संस्कार निर्माण कार्यशाला
का आयोजन किया गया. वहा पर उपस्थित बीएड की छात्राओ को नशा मुक्ति संकल्प
भी दिलवाए गए । इस अवसर पर अध्यक्ष मनोहरलाल बाफना एंव शंकरलाल पितलिया आदि
उपस्तिथ थे। जैतेस न्यूज़ भीलवाडा से गौतम दुगड़ फोटो साभार ललित दुगड़ ।
