Top Ads

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई द्वारा इकोनोमिक सम्मलेन आयोजित

Seminar on Indian Economy : Opportunity, Challenges, Stimulus Organized by Terapanth Professional Forum, Mumbai.

TPF, tpf, mumbai

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई द्वारा आयोजित इंडियन इकनोमि : चेलेन्ज एवं ओप्पुर्च्युनिटी  सेमिनार समाज एवं उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गायक हितेश कुमठ के मंगलाचरण के द्वारा हुआ जिसके द्वारा प्रस्तुत संघ गीत ने लोगों का मन मोह लिया । टी.पी.एफ. अध्यक्ष श्री बलवंत चोरडिया ने उपस्तिथ सभी मेहमानों एवं पधाधिकारियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मूल रूप से उपस्तिथ नेशनल प्रेजिडेंट श्री सलिल लोढ़ा ने नेशनल एक्टिविटी के बारे में बताते हुए- टी.पी.एफ. प्रोजेक्ट्स, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्पिरिचुअल एक्टिविटी की जानकारी दी। राष्ट्रीय महामंत्री पंकज ओस्तवाल ने आने वाले नये कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जुड़ने का निवेदन किया। वेस्ट जोन प्रेजिडेंट आइ.ए.एस. विनय कोठारी ने गीद गवर्नर्स पर अपना वक्तव्य दिया। मुख्य वक्ता डॉ. अजित रानाडे ने ग्लोबल-इकनोमिक-सेनेरियों पर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया और समय की कमी पड़ गयी। द्वितीय स्पीकर किशोर गोटटे एशिया पेसिफिक हेड सिंगापुर ने रियल एस्टेट मार्किट एवं डवलपमेंट पर अपने विचार एवं उपस्तिथ श्रोताओं की जिज्ञासा का समाधान किया। तृतीय स्पीकर अनिल सिंघवी मार्किट एडिटर सी.एन.बी.सी. आवाज ने स्टॉक मार्केट पर लोगों को विस्तार में जानकारी दी।
कौन से शेयर ख़रीदे, कब ख़रीदे एवं कब बेचे पर लोगों की जिज्ञासा का समाधान किया। लोगों ने बहुत पसंद किया और समय की कमी महसूस हुई। प्रोग्राम के बीच-बीच में लोगों को रिफ्रेश करते हुए आध्यात्मिक माहोल भी प्रदान किया। श्री शांतिलाल कोठारी ने प्रेक्षाध्यान द्वारा एवं श्री पारस दुग्गड़ ने मुद्रा-विज्ञान द्वारा हार्ट-अटैक दे बचने के टिप्स दिए।
साध्वीवृन्द ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए- सभी प्रोफेशनल को आध्यात्मिक विकास की प्रेरणा प्रदान करवाई। कार्यक्रम में मूल रूप से तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री विनोद कच्छारा, श्री मानक धींग, श्री मनोहर गोखरू, श्री शांतिलाल बरमेचा, रचना हिरन, डी.सी. सुराणा, कैलाश कोठारी, कैलाश बाफना एवं सभी सभा संस्थाओं के पधाधिकारियों एवं टी.पी.एफ. सदस्यों की मूल रूप से उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता में संयोजक शांतिलाल जैन, प्रमोद डांगी, योगेश चौधरी, भावेश कोठारी, हितेश हिरन एवं प्रीतम हिरन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सी.ए. तरुणा बोहरा ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री मनीष कोठारी ने किया। कार्यक्रम में वेस्टर्न जोन के सभी ब्रांचो के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे। द्वितीय सेशन में वेस्टर्न जोन की कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन जुआ जिसमे जोन प्रेसिडेंत विनय कोठारी ने जोन की सभी ब्रांचो द्वारा किये गए कार्या एवं आगामी आने वाले कार्यो की जानकारी प्राप्त की। नेशनल प्रेसिडेंत सलिल लोढ़ा ने नई कार्यकारिणी एवं नये प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंकज ओस्तवाल ने टी.पी.एफ. मुंबई द्वारा किये गए व्यवस्था एवं सेमिनार की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद् प्रेषित किया।

संवाद साभार : जैन तेरापंथ न्यूज़ मुंबई से प्रमोद छाजेड, समकित पारीख २४/११/२०१४