Top Ads

भिक्षु भजन संध्या का आयोजन : तेजपुर में JTN का चतुर्थ स्थापना दिवस

जैन तेरापंथ न्यूज़ (JTN)  के स्थापना दिवस के उपलक्ष मेँ तेरापंथ युवक परिषद तेजपुर ने माणक भवन मेँ भिक्षु भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुशीला देवी दुगङ ने किया। महिला मंडल की सदस्यो ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया वह अन्य महानुभाव ने भिक्षु के ऊपर अपने भजन प्रस्तुति दी ।जेन तेरापंथ न्यूज़ के स्थानीय प्रतिनिधि श्री पंकज जी धारीवाल ने जेन तेरापंथ न्यूज़ के बारे मेँ विस्तृत जानकारी उपस्तिथ सभा को दी ।  यह उपक्रम अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष एवम विदेशो मेँ चलाया जा रहा हे जिसके अंतर्गत संचार माध्यम के बर्तमान साधनो द्वारा संगठन की गतिविधियोँ की जानकारी लाखो लोगो तक पहुंचाई जाती हे।