तेरापंथ युवक परिषद्, कोलकाता द्वारा सी.एम.एस. चाइल्ड होम में सेवा का कार्य
Sunday, November 30, 2014
सेवा, संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था तेरापंथ युवक परिषद्, कोलकाता द्वारा कोलकाता के उपनगरीय क्षेत्र हिन्दमोटर स्थित सी.एम.एस. चाइल्ड होम में सेवा का कार्य दिनांक 30 नवम्बर, 2014 (रविवार) को गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
परिषद् द्वारा अनाथालय के 160 बालिकाओं को अध्ययन सम्बन्धित सामग्री एवं फलाहार आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर परिषद् के मंत्री श्री संजय दुगड़ एवं चाइल्ड होम के व्यवस्थापक श्री ब्रदर ने उपस्थित जनों को सम्बोधित किया। चाइल्ड होम के व्यस्थापक ने परिषद् द्वारा आयोजित सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर परिषद् के अनेक पदाधिकारियों सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री रणजीत कुमार सेठिया एवं श्री पियुष बैंगानी थे। कार्यक्रम के सूत्रधार परिषद् के सहमंत्री श्री मनोज सुराणा ने मंच का कुशलतापूर्वक संचालन किया।